Bihar Crime: पूर्व प्रमुख के सिर में मारी गोली, लेनदेन के मामले में हमले की आशंका

Bihar Crime: सीतामढ़ी में कुछ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख और पंचायत समिति के सिर में गोली मार दी है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हमला किया है. पीड़िता के पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. दोनों का इलाज जारी है. लेनदेन के विवाद में हमले की आशंका है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 3, 2025 8:52 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. अपराधियों ने शुक्रवार देर रात बैरगनिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख और पंचायत समिति सदस्य को कनपटी में गोली मार दी. उनके पति भूषण बिहारी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पूरी घटना सीतामढ़ी के चिउरा मिल रोड पर हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. 

सिर में मारी गोली

सूत्रों के अनुसार, जब वे देर रात घर लौट रहे थे तो इस दौरान रास्ते में एक झगड़ा हो रहा था. दोनों झगड़ा देखने के लिए रुके. दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को छुड़ाया और जैसे ही बाइक की ओर बढ़े, कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनसे उनका फोन और रुपए लूटने की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर पूर्व प्रमुख के सिर में गोली मार दी और पति से लूटपाट कर उन्हें घायल कर दिया. 

पति-पत्नी दोनों का इलाज जारी

गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए आगे की इलाज के लिए उच्च अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पति भूषण का इलाज सीएचसी में जारी है. 

लेनदेन के विवाद में हमले की आशंका

घायल पति भूषण बिहारी ने बयान में कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से कई लाख रुपए का लेनदेन को लेकर विवाद है. उन्होंने आशंका जताई है कि इसी विवाद की वजह से हमला किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जिस जगह गोलीबारी हुई, उसे घेर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ALSO READ: Bihar: घर बैठे-बैठे ऐप पर हाजिरी लगा देते थे मास्टर साहब, पासपोर्ट साइज फोटो से हो रहा था खेला!

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version