बिहार में इतने शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, फर्जी बहाली वालों की होगी जांच, स्कूल से निकाले जाएंगे, पैसा भी नहीं मिलेगा

Bihar Teacher:बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड से 30 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है. राज्य अपीलीय प्राधिकार (State Appellate Authority) के अनुसार इन 30 शिक्षकों की बहाली अवैध तरीके से हुई थी. इस बहाली के लिए किसी भी तहर का विज्ञापन नहीं निकाला गया था और ना हीं किसी की भी कोई कागजी प्रक्रिया पूरी की गई थी. बीईओ को 15 दिनों के अंदर इन सभी शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया है.

By Paritosh Shahi | May 2, 2025 4:40 PM
an image

Bihar Teacher: बिहार में आए दिन शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में अब बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड से शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का एक ताजा मामला सामने आया है. इस अवैध नियुक्ति की गड़बड़ी में एक-दो नहीं, बल्कि कई शि़क्षकों का नाम सामने आया है. इन शिक्षकों को अब विभाग से हटाने का आदेश जारी किया गया है.

30 शिक्षक कर रहे थे अवैध नियुक्ति से नौकरी

सीतामढ़ी में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में 30 ऐसे शिक्षकों का मामला सामने आया है, जो गलत तरीके से नौकरी कर रहे थे. इन शिक्षकों पर आरोप है कि ये सभी सेटिंग के माध्यम से बहाल हुए थे और अलग-अलग सरकारी स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं. अब इन शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी सामने आयी है.

इन शिक्षकों की रद्द की जायेगी नियुक्ति

सीतामढ़ी के जिन शिक्षकों के खिलाफ नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, उनमें शंभू दास,मिली कुमारी, राम ईश्वर कुमार, अमित कुमार, मंसूर अंसारी, श्याम कुमार, मनीष कुमार, नूतन कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय, मुकेश बैठा, वीरेन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, शैलेन्द्र मोहन, प्रणिता कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, दीप्ति कुमारी, रूपा कुमारी, शंभू प्रकाश कुमार गुप्ता, शिवशंकर, सुभाष कुमार, पल्लवी कुमारी, सुनीता कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, नीतू देवी, पुष्पांजलि कुमारी, आदित्य, सौरभ, सबोध कुमार और रचना कुमारी शामिल हैं. इन सभी 30 शिक्षकों की नियुक्ति अब रद्द की जायेगी और इन्हें स्कूलों से हटाया जायेगा.

बिना विज्ञापन के हुई थी इन 30 शिक्षकों की अवैध बहाली

राज्य अपीलीय प्राधिकार के अनुसार इन 30 शिक्षकों की बहाली अवैध तरीके से हुई थी. इस बहाली के लिए किसी भी तहर का विज्ञापन नहीं निकाला गया था और ना हीं किसी की भी कोई कागजी प्रक्रिया पूरी की गई थी. जब इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरु हुई, तब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(DPO) ने सभी शिक्षकों की बहाली से जुड़ी जानकारी की मांग नियोजन इकाई से की. लेकिन नियोजन इकाई ने शिक्षकों के बारे में डीपीओ को कोई जानकारी ही नहीं दी.

डीपीओ ने इस मामले को लेकर राज्य अपीलीय प्राधिकार में अपील कर दिया. अब राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पूरी प्रक्रिया के तहत इन सभी शिक्षकों की बहाली नहीं होने के कारण इनकी नियुक्ति को अवैध माना है और इस मामले में हुई गड़बड़ी पर ऐक्शन लेते हुए अवैध रूप से बहाल किए गए 30 शिक्षकों का नियोजन रद्द कर उन्हें हटाने का आदेश दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डीईओ ने 15 दिन के अंदर नियोजन रद्द करने का दिया आदेश

सीतामढ़ी के डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने इस अवैध नियुक्ति मामले पर जिले के बथनाहा प्रखंड के बीईओ को 15 दिनों के अंदर इन सभी शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया है और विभाग को सूचित करने को कहा है. विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि इन सभी शिक्षकों को एक दिन का भी वेतन नहीं दिया जाये. (हर्षित कुमार)

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version