Sarkari Naukri: सीतामढ़ी में पूरी तरह डिजिटल होगी होमगार्ड बहाली, जानिए भर्ती से जुड़ी सबकुछ
Bihar Home Guard Physical Test 2025 Details: सीतामढ़ी में होमगार्ड बहाली पूरी तरही से डिजिटल होगी. होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में अब न धांधली होगी और न ही पक्षपात होगा. क्योंकि अब न निगाहें देखेंगी, न रुकावट बनाएंगी. इस बार होमगार्ड बनने की रेस में हर अभ्यर्थी तकनीक की निगरानी में दौड़ेंगे.
By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2025 5:41 PM
Sarkari Naukri: (Bihar Home Guard Physical Test 2025 Details) सीतामढ़ी जिले में होमगार्ड के 439 पदों पर बहाली प्रक्रिया 14 जून से सिमरा पुलिस लाइन मैदान में शुरू हो रही है. लेकिन, इस बार बदलाव की हवा तेज है, क्योंकि हर दौड़, हर छलांग, हर गोला फेंक अब डिजिटल निगरानी में होगी. इस बार अभ्यर्थियों को एक विशेष चिप युक्त बैंड पहनाया जाएगा, जिससे उनकी दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक की हर हरकत को लायका मशीन से ट्रैक किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन सुबह पांच बजे से होगी
अभ्यार्थियों के सीने और कद की माप भी डिजिटल मैपिंग से होगी. अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन सुबह पांच बजे से होगी. पुलिस विभाग ने दावा किया है कि पूरी प्रक्रिया अब न सिर्फ पारदर्शी होगी, बल्कि तकनीक की मदद से हर प्रदर्शन खुद-ब-खुद रिकॉर्ड होगा. होमगार्ड के गौतम कुमार ने बताया कि पहले से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही 14 जून से दोबारा बहाली शुरू होगी. इस भर्ती अभियान में 11 हजार 538 पुरुष व 2 हजार 525 महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे. हर दिन क्रमांकवार 700 अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे. छुट्टी के दिन परीक्षा नहीं होगी.
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जरूरी
अभ्यर्थियों को दो प्रति में एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ सुबह पांच बजे पुलिस लाइन पहुंचना होगा. सुबह पांच बजे से आठ बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट के अंदर लगानी होगी, जो अभ्यर्थी दौड़ पूरी करने के लिए तय समय सीमा से ज्यादा टाइम लेते हैं, वे दौड़ से असफल हो जाएंगे और अगले चरणों में आगे नहीं बढ़ेंगे.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .