Bihar News: बिहार में एक साथ 21 राजस्व कर्मचारियों पर गिरी गाज! डीएम ने किया सस्पेंड
Bihar News: बिहार में एक साथ 21 राजस्व कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. सीतामढ़ी में हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मियों को डीएम ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. यह प्रशासन की अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 31, 2025 10:31 AM
Bihar News: सीतामढ़ी जिले में सरकारी कार्य को ठप कर हड़ताल करने वाले 21 राजस्व कर्मियों पर डीएम रिची पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है. यह पहली बार है जब डीएम ने एक साथ इतने कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है. इस सख्त फैसले से जिले के अन्य राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
सात मई से चल रही हड़ताल
डीपीआरओ कमल सिंह ने जानकारी दी कि सात मई 2025 से राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर हैं. इसको लेकर सभी सीओ को निर्देश दिया गया था कि अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशंसा करें. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने 21 कर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित कर्मियों में बाजपट्टी, रीगा, मेजरगंज, बथनाहा और चोरौत के कर्मचारी शामिल हैं.
इनपर भी गिरी गाज
बैरगनिया अंचल के जमुआ पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार को भी निलंबित किया गया है. जांच में सामने आया कि वे पंचायत भवन नहीं आते थे और अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर सीओ बैरगनिया की अनुशंसा पर उन्हें निलंबित कर प्रपत्र “क” गठित करने का आदेश दिया गया है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .