नंगा कर जूतों की माला पहना बाजार में घुमाया, चॉकलेट चोरी के आरोप में बच्चों को मिली तालिबानी सजा
Bihar News: सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दुकानदार समेत तीन लोग चॉकलेट चोरी के आरोप में पांच बच्चों के साथ अमानवीयता करते देखे गए. विशेष टीम बनाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
By Ashish Jha | June 6, 2025 7:45 AM
Bihar News: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. मेजरगंज में एक किराना दुकानदार ने 5 बच्चों पर दुकान से चॉकलेट चुराने का आरोप लगाकर तालिबानी सजा दी है. दुकानदार ने गुरुवार को पांचों बच्चों को घर से बुलाकर पहले पीटा. इसके बाद उन्हें उनके कपड़े उतार कर जूते-चप्पल की माला पहनाई और चेहरे पर चूना पोत कर बाजार में घुमाया. आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया.
पीड़ित बच्चों की उम्र 10 से 12 साल
पीड़ित बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मलाही गांव निवासी दुकानदार नागेश्वर शर्मा, उसके बेटे प्रकाश कुमार और वीडियो बनानेवाले ग्रामीण कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार झंडा चौक स्थित किराना दुकान में बुधवार की रात चॉकलेट चोरी की घटना हुई थी. इसके बाद दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर पांचों बच्चों को घर से बुलाकर अमानवीयता की. घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की धर-पकड़ की. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस वीडियो वायरल करनेवाले को भी चिह्नित कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .