Bihar News: मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए डिजाइन एजेंसी नि:शुल्क करेगी काम, पुनौराधाम के संचालन के लिए बनेगा ट्रस्ट

Bihar News: मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए डिजाइन एजेंसी नि:शुल्क काम करेगी. एजेंसी के कार्यों में मास्टर प्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइन,एमइपी सर्विसेस,डिजाइन बेसिस रिपोर्ट और लागत अनुमान आदि शामिल हैं.

By Radheshyam Kushwaha | May 8, 2025 9:24 PM
an image

Bihar News: मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम का विकास धार्मिक महत्व और पर्यटकीय संभावनाओं को देखते हुए रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तर्ज पर किया जायेगा.इस कार्य के लिए अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास में शामिल डिजाइन एजेंसी, मेसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड (नोएडा) को निःशुल्क (प्रो बोनो) आधार पर डिजाइन कंसल्टेंट के रूप में चयनित किया गया है.

एजेंसी के प्रतिनिधियों के यात्रा व्यय की अधिकतम 25 लाख रुपये तक या वास्तविक व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी. एजेंसी के कार्यों में मास्टर प्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइन,एमइपी सर्विसेस,डिजाइन बेसिस रिपोर्ट और लागत अनुमान आदि शामिल हैं. दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चेयरमैन और मंदिर निर्माण समिति ने भी पर्यटन विभाग को मेसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड (नोएडा) के कार्य को संतोषप्रद, समयबद्ध, पेशेवर और सक्षम तरीके से करने वाला बताया था.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तर्ज पर पुनौराधाम के संचालन के लिए भी बनेगा ट्रस्ट

मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम के विकास के बाद उसके संचालन एवं प्रबंधन के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाना है.यह ट्रस्ट भी आयोध्या के तर्ज पर ही बनाया जायेगा.ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया और अन्य आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के चेयरमैन और मंदिर निर्माण समिति अयोध्या से पत्राचार किया गया है.

अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा पुनौराधाम

वर्तमान में मंदिर परिसर में 17 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जबकि इसके व्यापक विकास के लिए अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है.इस परियोजना की लागत 120.58 करोड़ आंकी गई है, जिसे नवंबर 2024 में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है.

Also Read: दरभंगा- दिल्ली रूट पर पहली बार आठ विमानों की हुई आवाजाही, स्पाइसजेट कंपनी के उड़े सर्वाधिक फ्लाइट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version