Bihar News: नेपाल के सर्लाही में पिता और पत्नी को मारी गोली, आखिर ऐसा क्यों किया खौफनाक…
Bihar News: मृतका चित्रलेखा यादव, आरोपित धीरेंद्र यादव की पत्नी, पिता राम दिनेश राय की हालत नाजुक, मलंगवा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से दो राउंड खोखा व एक राउंड मिसफायर कारतूस जब्त किया है.
By Radheshyam Kushwaha | September 26, 2024 6:17 PM
Bihar News: सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना अंतर्गत हरिपुरवा नगरपालिका वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात एक युवक ने पिस्टल से पिता व पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें गोली लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मृतका चित्रलेखा यादव (23 वर्ष) हमलावर युवक धीरेंद्र यादव की पत्नी थी. उसके सिर में दो गोली लगी है. वहीं, गोली से जख्मी पिता राम दिनेश राय (54 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है.
वारदात को अंजाम देकर हो गया फरार
इलाज के लिए मलंगवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक दोस्त के साथ बाइक से भाग निकला. सूचना मिलने पर कार्यवाहक पुलिस प्रमुख व डीएसपी दीपक श्रेष्ठ प्रहरी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि धीरेंद्र और उसके साथ बाइक पर आये व्यक्ति की तलाश जारी है. शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना में छोटे हथियार पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो राउंड गोली के खोखे और एक राउंड मिसफायर गोली बरामद किया है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पत्नी और पिता को गोली मारने वाला धीरेंद्र एक महीने पहले ही विदेश से नौकरी कर घर लौटा था. पता चला है कि घरेलू विवाद के बाद वह घर पर नहीं रहता है. बुधवार की रात वह अचानक हथियार लेकर घर आया और पत्नी व पिता पर गोली चला दी. बकौल एसपी, घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी है. पुलिस टीम फिलहाल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटनास्थल की जांच के बाद मृतका चित्रलेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मलंगवा ले जाया गया.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .