Bihar News: सीतामढ़ी में सहपाठी ने चाकू मारकर आंत निकाल लिया बाहर, फिर चिकित्सक ने…
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी एक युवक के सहपाठियों के द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. यह घटना शहर के रिंग बांध रोड की है.
By Radheshyam Kushwaha | October 5, 2024 8:17 PM
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के पीली कोठी रिंग बांध के पास शनिवार की दोपहर में कुछ युवकों ने चाकू मारकर एक छात्र को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. चाकू छात्र के पेट व बायें कंधे में लगी है. पेट में चाकू लगने से उसका आंत बाहर आ गया था. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के चकमहिला निवासी गजेन्द्र प्रसाद यादव के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है. जख्मी छात्र को परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों ने जख्मी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
दो युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दो युवक सचिन कुमार व अवनीश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्र रवि कुमार पीली कोठी स्थित एक संस्थान में पढ़ने गया था, जहां किसी बात को लेकर उसे अपने साथ पढ़ने वाले छात्र से विवाद हो गया. विवाद के बाद आरोपी छात्र ने शहर स्थित एक छात्रावास के कुछ अन्य छात्रों के साथ मिलकर रवि कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने रवि कुमार के पेट व बायें कंधे पर चाकू से हमला कर दिया, जिस कारण पेट की आंत बाहर निकल गयी. तत्काल जख्मी छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि छात्र की स्थिति गंभीर है. वैसे आपरेशन कर उसे आइसीयू में रखा गया है.
थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं जख्मी छात्र अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है. इस संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच में लगी है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .