मुसहरनिया गांव का रहने वाला था मृतक नंदू साह
एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने रविवार को बथनाहा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार रौशन कुमार उर्फ मुक्का ने उक्त हत्या में अपने दो अन्य सहयोगियों के नाम का भी खुलासा किया है. इसके आधार पर पुलिस टीम उन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को झीम नदी के पास एक तालाब से एक व्यक्ति का सिरकटा लाश बरामद किया गया. इस संदर्भ में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश के तहत मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का खुलासा करने को लेकर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
अपराधी को न्यायिक हिरासत
विशेष टीम ने छापेमारी कर रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खंजर को उसी तालाब से बरामद किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुक्का के खिलाफ पूर्व से कांड दर्ज है. बकौल एएसपी, कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्त के गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को पृरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है. छापेमारी टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार, धीरज कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार एवं आनंद कुमार भी शामिल रहे.
Also Read: Bihar News: छपरा में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, 20 अप्रैल को जुटेंगे देश-विदेश के कवि