Bihar News: एक साल का वेतन सरकार को सौंपेंगे बिहार के ये सांसद, सेना का मनोबल बढ़ाने आए आगे…

Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर भारतीय सेना का गुणगान देशभर में हो रहा है. ऐसे में बिहार के सांसद ने भारतीय सेना के लिए अहम कदम उठाया. दरअसल, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अपने एक साल की सैलरी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने की घोषणा की.

By Preeti Dayal | May 10, 2025 2:55 PM
an image

Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का गुणगान लगातार देश में हो रहा है. भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है. ऐसे में बिहार के सांसद ने भारतीय सेना के लिए अहम कदम उठाया. दरअसल, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अपने एक साल की सैलरी (15 लाख रुपये) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने का ऐलान किया.

एक साल का वेतन दान करने का निर्णय

बता दें कि, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र सीतामढ़ी पहुंचे थे. जहां अपने आवास पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि, सांसद के तौर पर हमें जो एक साल का वेतन मिलता है, उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि, अगले दो दिन में ही जो धनराशि है, उसका चेक प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर सौंप दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के लिए पूरा देश हमारे सैनिकों और पीएम मोदी को बधाई दे रहा है.

ऐसा करने वाले बने पहले सांसद

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद ने कहा कि, पूरी सीतामढ़ी की जनता हमारी भारतीय सेना और पीएम मोदी जी के साथ है. बता दें कि, देवेश चंद्र ठाकुर साल 2024 में सीतामढ़ी से सांसद चुने गए थे. उनके सांसद रहते हुए एक साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में वह अपने एक साल का वेतन यानी कि 15 लाख रुपये का चेक पीएम को पीएम नेशनल रिलीफ फंड में देना का निर्णय लिया है. ताकि वह पैसे सैनिकों के कल्याण के लिए काम आ सके. गौर करने वाली बात यहां यह है कि, देवेश चंद्र ठाकुर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के देश के पहले सांसद है, जो सैनिकों के कल्याण के लिए एक वर्ष का वेतन दे रहे हैं.  

Also Read: Patna Airport: कुल 6 विमानों को इस तारीख तक किया गया रद्द, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला 

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version