Bihar News: सीतामढ़ी में मामूली कहासुनी के बाद कर चाचा की हत्या, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
Bihar News: सीतामढ़ी के बराही गांव में एक युवक ने चाकू मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया.
By Radheshyam Kushwaha | October 14, 2024 9:40 PM
Bihar News: सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव में एक युवक ने मामूली कहासुनी को लेकर चाकू मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों के अनुसार, रामप्रीत साह (55) घूम-घूमकर ट्रंक-बक्सा की मरम्मत का काम करता था. रविवार की संध्या रामप्रीत साह का उसने भतीजे विपिन कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गयी, फिर हाथापाई होने लगी. ग्रामीण के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार को सुबह पंचायत होनी थी. सुबह में रामप्रीत गांव की तरफ निकला. वहां पूर्व से घात लगाकर बैठे भतीजे विपिन ने चाकू से वार कर दिया.
रामप्रीत जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण अस्पताल ले गये. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रामप्रीत के परिवार में उसकी पत्नी जिवछी देवी, दो बेटे व पांच बेटियां हैं. सूचना मिलने पर सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर भी पहुंचे. घटना के बाद से सअनि नसीम अख्तर बल के साथ कैंप कर रहे हैं. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
इधर, मुजफ्फरपुर से फोरेंसिक टीम ने खून सहित अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद नमूना एकत्रित किया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिहार थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .