Bihar News: सीतामढ़ी में शादी की खुशियां मातम में बदला, पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

Bihar News: सीतामढ़ी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर शादी की खुशियां मातम में बदल गया. जिस घर में शादी थी, उसी घर की दो बच्चियां की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2025 6:48 PM
an image

Bihar News: सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र का बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत कोआरी गांव में मंगलवार को उस वक्त चीत्कार मच गया, जब डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. जिस परिवार की बच्चियों की डूबने से मौत हुई है, उस परिवार में शादी थी. घटना के बाद शादी का उमंग मातम में बदल गया. मृत किशोरियों की पहचान कोआरी गांव निवासी सुलेमान बैठा की पुत्री रशीदा खातून और लछुआ गांव निवासी शाह मोहम्मद की पुत्री शदिना खातून के रूप में की गयी है. दोनों की उम्र करीब 11 व 12 वर्ष बताया गया है. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया.

पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

सूचना मिलते ही थाना के अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी, अवर निरीक्षक आरती व एएसआइ अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया कि दोनों किशोरी गांव के पोखर में स्नान करने गयी थी, जहां डूब गयी. ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार दोनों को पोखर से बाहर निकाला गया. इलाज के लिये ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और दोनों किशोरियों की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. पंचायत के मुखिया रमेश कुमार ने दोनों बच्चियों के परिजन को अपने निजी कोष से तत्काल दो-दो हजार रुपये की मदद की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी. परिवार में मातम का माहौल था.

बनारस में डूबने से मौत, शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक दिनेश कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार उर्फ गोलू का शव मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित काशी घाट पर युवक स्नान करने गया था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जब तक गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी. वहां से रेस्टोरेंट के संचालक से परिजनों को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिजन बनारस से शव लेकर गांव पहुंचे. जानकारी के अनुसार युवक बनारस के रेस्टोरेंट में रहकर कार्य करता था. वहीं घर का इकलौता कमाऊ पूत के चले जाने से पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सताने लगी है. मृत युवक की मां पूनम देवी व पिता दिनेश दास का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: भागलपुर शहर में खौफनाक नाला, जिसमें जो भी फंसा जिंदा नहीं बचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version