सीतामढ़ी में पुलिसकर्मियों पर आगबबूला हुआ युवक, सहायक दारोगा को उठाकर पटका, कुल्हा में लगी गंभीर चोट

Bihar News: सीतामढ़ी में एक युवक ने सहायक दारोगा जी को उठाकर पटक दिया. जिससे दारोगा जी को कुल्हा में गंभीर चोटें लगी है. हालांकि हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया.

By Radheshyam Kushwaha | April 17, 2025 7:31 PM
an image

Bihar News: सीतामढ़ी में पुलिस और नशे में धुत एक युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. शराब के नशे में धुत युवक सड़क पर घूम-घूम कर गाली-गलौज कर रहा था. युवक को जब पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो उल्टे वे आगबबूला हो गया. इसके बाद शराबियों ने जवानों के साथ जमकर गाली-गलौज व हाथापायी की. इतना से भी जी नही भरा तो थाना में प्रतिनियुक्त सहायक दारोगा (जमादार) नसीम अख्तर को उठा कर पटक दिया, जिससे जमादार के कुल्हा के हड्डी में गंभीर चोट लगी है.

गाली-गलौज कर रहा था नशेड़ी युवक

हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नशेड़ी को कब्जे में लिया गया. उक्त मामले में जमादार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि डायल 112 वाहन पर ड्यूटी में सुरगहिया चौक थे, तभी सूचना मिली की सुतिहारा मुस्लिम टोला में एक युवक नशे के हालात में कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट पर उतावला हो रहा है. जैसे ही टीम 112 वहां पहुंची गाड़ी देखते ही व भागने लगा.

पुलिस बल ने उसे दौड़ाकर पकड़ा

पुलिस बल ने उसे ग्रामीण के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा, पकड़ाते ही व पुलिस बल के साथ गाली-गलौज धक्का मुक्की व मारपीट करने लगा, इसी बीच जमादार नसीम अख्तर जब-तक कुछ समझते नशेड़ी जमादार को उठा कर पटक दिया, जिससे कुल्हा में गंभीर चोट लगी है. गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान सुतिहारा निवासी महबूल हक के 19 वर्षीय पुत्र रेहान के रूप में की गयी है, तलाशी के क्रम में रेहान के कमर से चार बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ है.

Also Read: दरभंगा के हवसी पिता ने सुनसान जगह पाया तो बेटी को ही बनाया शिकार, फिर पत्नी ने सिखाया सबक

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version