Bihar: घर छोड़ परदेश रहते हैं तो बिहार पुलिस करेगी आपके घर की रखवाली, करना होगा बस ये काम

Bihar: बिहार के हर जिले के लोग बड़ी संख्या में घर छोड़कर बाहर रहते हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी होने का खतरा बना रहता है. ऐसी स्थिति से बचाने के लिए सीतामढ़ी एसपी ने बड़ा कदम उठाया है.

By Paritosh Shahi | April 14, 2025 4:05 PM
an image

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिला में नौकरी वाले लोगों के लिए पुलिस अधीक्षक (SP ) अमित रंजन ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि जो लोग घर में ताला लगाकर बाहर रहते हैं, वे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उनके घरों की सुरक्षा कर सके, और समय समय पर गश्त कर सके. एसपी के संदेश से नौकरी-पेशा लोगों को लाभ मिलेगा और पुलिस प्रशासन को भी राहत मिलेगी.

संदेश में क्या कहा गया

एसपी ने संदेश में लिखा, “सीतामढ़ी जिले में वे सभी व्यक्ति, जिनके पास अपना मकान या घर है तथा जो किसी नौकरी या अन्य कारणों से लंबे समय तक जिले से बाहर रहते हैं और अपने घर की देखभाल के लिए नियमित रूप से नहीं आ पाते. उनसे अनुरोध है कि वे इस संबंध में सीतामढ़ी पुलिस को लिखित सूचना दें. इससे पुलिस आपके घर या मकान के क्षेत्र में नियमित गश्ती और अन्य सहायता प्रदान कर सकेगी साथ ही गृहभेदन और चोरी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण भी संभव होगा. इस कार्य में आपकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

एसपी की हो रही तारीफ

चोरी की बढ़ती घटनाओं की बीच एसपी अमित रंजन के इस कदम की तारीफ हो रही है. मालूम हो कि इन दिनों सीतामढ़ी में चोरी की घटनाएं खूब हो रही है. चोर वैसे मकान को खासकर निशाना बना रहे हैं, जिनमें परिवार के सभी सदस्य ताला लगाकर बाहर चले जाते हैं. चोर ऐसे मौकों का फायदा उठाकर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. कई बार तो कुछ ही दिनों के लिए बाहर गए लोगों के घर भी लूट लिए जाते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लगातार आ रही शिकायतें

चोरी की शिकायतें लगातार थानों में दर्ज हो रही हैं, जिससे पुलिस पर दबाव भी बढ़ गया है. हालांकि, कई मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की है. जिले के एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अपने घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों या पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version