बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत

श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पुल के पास मधुबन शिवहर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 पर सोमवार की सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:40 PM
feature

डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पुल के पास मधुबन शिवहर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 पर सोमवार की सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई. जिसकी पहचान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नयागांव लक्षुटोला निवासी धर्मदेव राय के 21 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि जयप्रकाश अपने पिता धर्मदेव राय के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक से देवकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने जा रहा था. इसी दौरान पहाड़पुर पुल से पूरब मोड पर पिता उतरकर पेशाब करने गया था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक पर बैठे जयप्रकाश को रौंदते हुए फरार हो गया. पिता जब लौटा जब तक पुत्र की मौत हो चुकी थी. डायल 112 की गाड़ी ने तुरंत पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. फतहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. वृद्ध पिता अपने आंखों के सामने पुत्र की मौत देखकर सदमे में हैं. जबकि परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version