बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के फूलपरासी गांव के समीप से एक बाइक सवार को साढ़े 33 किग्रा गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीआर-30, एम-2927 नंबर की बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. तस्कर की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के फूलहता गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने स्वयं के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जवानों के साथ गश्ती के दौरान नेपाल से ग्रामीण रास्ते निकलते वक्त पुलिस को देखकर गिरफ्तार तस्कर बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने पर शक के आधार पर जांच करने पर यह सफलता हासिल हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें