Sitamarhi News : परिहार में टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Sitamarhi News : परिहार-भिसवा पथ में चांद टोला डेम्हुआ मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी
By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:26 PM
Sitamarhi News : परिहार. परिहार-भिसवा पथ में चांद टोला डेम्हुआ मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी इरशाद के 19 वर्षीय पुत्र हुसैन नवाज के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो व बाइक जब्त कर ली. घटना के बाद इंदरवा गांव में मातम पसर गया. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, हुसैन बाइक से परिहार किसी काम से गया था. लौटने के क्रम में सामने से आ रही टेंपो से उसकी टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि टेंपो भी पलट गयी. घटना के बाद टेंपो का चालक फरार हो गया.
Sitamarhi News : 19 साल का हुसैन इंदरवाँ गाँव का था निवासी
परिहार-भिसवा पथ में चांद टोला डेम्हुआ मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी इरशाद के 19 वर्षीय पुत्र हुसैन नवाज के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो व बाइक जब्त कर ली. घटना के बाद इंदरवा गांव में मातम पसर गया. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, हुसैन बाइक से परिहार किसी काम से गया था. लौटने के क्रम में सामने से आ रही टेंपो से उसकी टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि टेंपो भी पलट गयी. घटना के बाद टेंपो का चालक फरार हो गया.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .