Sitamarhi: बथनाहा विधायक की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा की बैठक
संगठन विस्तार में किसी पूर्व मंडल अध्यक्ष या जिला स्तरीय कार्यकर्ता से विचार-विमर्श नहीं किया गया.
By RANJEET THAKUR | May 12, 2025 9:51 PM
मेजरगंज. प्रखंड के डुमरी खुर्द में सोमवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख भगवत शरण सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें बथनाहा विधायक अनिल राम के क्रिया- कलापों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान विधायक ने हस्तक्षेप कर संगठन को हाशिए पर ला दिया है.
पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री राम आधार महतो ने कहा कि भाजपा किसी परिवार की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्णय लिया गया कि विधायक के कारगुजारियों से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए 2025 विधानसभा चुनाव में इनकी जगह किसी अन्य कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की जाएगी.
मैंने सभी क्षेत्र में ईमानदारी से काम किया : विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .