मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण को लेकर घर-घर जाएंगे बीएलओ

अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप सम्राट अशोक भवन में रविवार को मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एइआरओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों व बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ.

By VINAY PANDEY | June 29, 2025 7:02 PM
an image

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप सम्राट अशोक भवन में रविवार को मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एइआरओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों व बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें बाजपट्टी विधानसभा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार द्वारा मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. एसडीओ ने इसका मुख्य उद्देश्य सभी योग्य पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी रहे. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रारंभिक चरण में बीएलओ घर- घर जाकर पहले से भरे हुए एन्युमरेशन फार्म वितरित करेंगे और उन्हें भरने में मतदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही बीएलओ घर- घर जाकर भरे हुए फार्म संग्रह करेंगे. एसडीओ ने कहा कि इच्छुक मतदाता प्री फील्ड, एन्युमरेशन फार्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. साथ ही, भरा हुआ फार्म और दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी कृपा शंकर चौधरी, बीडीओ नानपुर आबिद हुसैन, बोखड़ा बीडीओ अब्दुल कयूम समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version