sitamarhi: पेड़ से लटकता अधेड़ का शव बरामद, परिजन ने हत्या की जतायी आशंका

थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव से उत्तर सरेह से शनिवार के सुबह थाना पुलिस ने एक अंधेड़ का शव एक पेड़ से लटकता बरामद किया.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:52 PM
feature

मेजरगंज. थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव से उत्तर सरेह से शनिवार के सुबह थाना पुलिस ने एक अंधेड़ का शव एक पेड़ से लटकता बरामद किया. मृतक की पहचान स्थानीय रामबाबू साह उर्फ भंटा (50 वर्ष) के रूप में की गयी है. हाफ पैंट और गंजी पहने हुए मृतक लूंगी व गमछा को रस्सी का आकार देकर तिलका के पेड़ से गर्दन के सहारे लटके अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है. ग्रामीणों से पूछताछ व छानबीन के बाद यह बात सामने आयी है कि मृतक को अपनी पत्नी से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. शुक्रवार की रात उसके पड़ोस में शादी थी किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और पुत्र से विवाद हुआ था. पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने यह रास्ता अपनाया होगा, बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. उधर, रामबाबू साह के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिनज अपने गांव कुंवारी मदन चौक पर शव को रख करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रखा. परिजनों का आरोप था कि पुरानी रंजिश में इसकी हत्या की गयी है. स्थानीय मुखिया सोहन पासवान और थाना पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खाली करवाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version