बथनाहा. थाना अंतर्गत पंडौल उर्फ पंथपाकर पंचायत के ब्रह्मपुरी महादलित टोला के 26 वर्षीय युवक का शव सोमवार की सुबह गांव के ही एक गन्ने के खेत के समीप बरामद हुआ. घटना की सूचना पर स्थानीय सरपंच पति बीकाउ सिंह कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंचे. उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस की टीम भी वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक की पहचान जिले के रीगा थाना अंतर्गत सिरौली गांव निवासी भविच्छन मल्ली के करीब 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र मल्ली के रूप में की गयी है, जो ब्रह्मपुरी टोला स्थित अपने ससुराल में ही रह रहा था. श्री कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा उन्हें बताया गया कि रात करीब 10.00 बजे बारिश खत्म होने के बाद वह घर से निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन द्वारा रातभर उसकी तलाश की गयी, लेकिन पता नहीं चला. सुबह किसी ग्रामीण ने सरेह के एक गन्ने के खेत के पास उसकी लाश देखी, तो शोर मचाया. इसके बाद परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और शव को देखकर चीख-पुकार करने लगे. सूचना पर पिता भविछन मल्ली भी ब्रह्मपुरी टोला पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिये सिरौली के लिये रवाना हो गये. उनके द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया. पुलिस को लिखकर दिया गया कि वह शव को अपनी मर्जी से ले जा रहा है. उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है. इसके बाद पुलिस ने जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया. बताया गया है कि मृतक अपने पीछे पत्नी रिंकू देवी समेत पुत्र दीपक, आदित्य व प्रियांशु को छोड़ गया है. स्थानीय मुखिया हरिकिशोर सिंह कुशवाहा ने निजी कोष से मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये, सरपंच पति श्री कुशवाहा ने 11000, पंसस धर्मेंद्र कुमार ने 2500 व पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार ने पांच हजार रुपये नकद राशि सहायता के रूप में दिये.
संबंधित खबर
और खबरें