35.12 करोड़ की लागत से नल-जल योजना के तहत जगह-जगह लगेगी बोरिंग

परिहार विधानसभा क्षेत्र में जल संकट के समाधान को लेकर क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी के प्रयास से परिहार प्रखंड में 21 करोड़ 41 लाख 95 हजार एवं सोनबरसा प्रखंड में 13 करोड़ 70 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.

By VINAY PANDEY | July 15, 2025 7:28 PM
feature

सोनबरसा. परिहार विधानसभा क्षेत्र में जल संकट के समाधान को लेकर क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी के प्रयास से परिहार प्रखंड में 21 करोड़ 41 लाख 95 हजार एवं सोनबरसा प्रखंड में 13 करोड़ 70 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि वर्षा अनुपात की कमी के कारण परिहार एवं सोनबरसा प्रखंडों में चापाकल सूख जाने से गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है. जनता की इस समस्या को देखते हुए प्रशासन एवं सरकार के संयुक्त प्रयास से पीएचईडी विभाग द्वारा दोनों प्रखंडों में नल-जल योजना के तहत बोरिंग कार्य के लिए टेंडर प्रकाशित कर दी गई है. अगले पांच दिन के अंदर परिहार प्रखंड के 78 एवं सोनबरसा प्रखंड के 28 स्थानों पर नल-जल बोरिंग लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस त्वरित निर्णय एवं कार्यवाही से विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं पीएचईडी मंत्री बबलू सिंह के प्रति आभार की है. बताया गया है कि चिह्नित स्थानों में शामिल मुख्य रूप से परिहार प्रखंड के बुधुआरा, बाया, बेला मचपकौनी, भेरहिया, विशुनपुर, धरहरवा, बबुर्बन, बेतहा, जगदर, कन्हमा, खैरवा-मलाही, कोइरिया पिपरा, महदेवपट्टी, मानिकपुर मुशहरनिया, मनपौर, नरंगा दक्षिणी एवं उत्तरी, परिहार दक्षिणी एवं उत्तरी, परसा, पिपरा विशुनपुर, सुतिहारा एवं सोनबरसा प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी एवं पश्चिमी, इंदरवा, पीपरा परसाई, मढ़िया, सिंगवाहिनी, विशुनपुर आधार, भलुआहा, दोस्तिया व जयनगर पंचायत शामिल है. विधायक ने बताया कि विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी एवं भयंकर जल संकट से निजात मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version