sitamarhi news: आठ मई को वैदिक विधि से सामूहिक जनेऊ संस्कार करवायेगा ब्रह्मर्षि सेना

आगामी आठ मई को ब्रह्मर्षि सेना द्वारा पुनौरा धाम में आयोजित होने वाले वार्षिक उपनयन संस्कार की तैयारी समिति की बैठक जानकी स्थान स्थित महंत मनमोहन कौशिक के आश्रम में हुई.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:50 PM
feature

सीतामढ़ी. आगामी आठ मई को ब्रह्मर्षि सेना द्वारा पुनौरा धाम में आयोजित होने वाले वार्षिक उपनयन संस्कार की तैयारी समिति की बैठक जानकी स्थान स्थित महंत मनमोहन कौशिक के आश्रम में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से इस बार उपनयन संस्कार वैदिक विधि से करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे. आडंबर और अपव्यय से बचने के लिए सबों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया. वहीं, पहली बार ब्रह्मर्षि सेना द्वारा वैदिक विधि-विधान से उपनयन संस्कार करवाने का निर्णय लिया गया. संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संयोजक अवनीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक बरुआ को विधि-विधान के लिए संगठन की ओर से सभी सामग्री उपलब्ध करवाया जाएगा, जो घर पर वैदिक विधि में उनके परिवार द्वारा व्यवस्था करनी पड़ती है. वहीं, संगठन के संयोजक राजीव कुमार काजू ने कहा कि अगली बार वे खुद ब्रह्मर्षि सेना के सदस्यों को ढूंढकर अपने बच्चों का उपनयन करवाएंंगे. संयोजक मनमोहन कौशिक ने कहा कि विख्यात आचार्यों और उनकी टीम के द्वारा इस बार का उपनयन उनके देखरेख में संपन्न होगा. बैठक में पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह, गौतम कश्यप, सह कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार बब्लू, उपाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष केशव कुमार, मीडिया प्रभारी रंजन कुमार व राहुल कुमार समेत अन्य सदस्य गण शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version