सीतामढ़ी में दबोचा गया रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी, 51 हजार घूस के साथ हुआ गिरफ्तार

Bribe : बिहार के सीतामढ़ी जिले में निगरानी विभाग की टीम ने पुपरी अंचल के राजस्व कर्मी को 51 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. अब निगरानी विभाग ने रिश्वतखोर को 51 हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा है..

By Ashish Jha | January 27, 2025 1:12 PM
an image

Bribe: सीतामढ़ी. निगरानी विभाग की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को 51,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी. बताया था कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. विभाग ने अपने स्तर से इसका पता किया. इसमें रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

पटना ले गयी निगरानी टीम

सोमवार की सुबह निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी, तभी टीम ने उसे दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी से पटना में पूछताछ की जायेगी. विदित हो कि कुछ माह पूर्व निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version