sitamarhi news: 5052 लाख की योजना से परिहार विधानसभा के पुल-पुलिया व सड़कें होंगी चकाचक

परिहार विधानसभा अंतर्गत आने वाले सोनबरसा व परिहार प्रखंड की जर्जर पुल-पुलिया व सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:44 PM
feature

सीतामढ़ी. परिहार विधानसभा अंतर्गत आने वाले सोनबरसा व परिहार प्रखंड की जर्जर पुल-पुलिया व सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जर्जर पुल-पुलिया व सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर भाजपा विधायक गायत्री देवी लगातार विधानसभा में मुद्दा उठा रही थी. इससे पहले पूर्व विधायक रामनरेश यादव भी लगातार मुद्दा उठाते रहे हैं. विधायक के सकारात्मक पहल का नतीजा सामने आया है कि योजना स्वीकृति के बाद अब जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए अहम घोषणा से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.

–एनडीए की सरकार में चारों तरफ विकास हीं विकास : गायत्री देवी

इस बाबत पूछे जाने पर विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने बताया कि इससे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. कहा कि, एनडीए की सरकार में बिहार की चारों तरफ विकास हीं विकास हो रहा है. बिहार के सभी हिस्सों को बराबरी के भाव से देखते हुए विकास किया जा रहा है.

1. परिहार से सुरसंड आरसीडी से कोईरिया पीपरा: 1 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान.

3. परिहार- सुरसंड आरसीडी रोड से झपहा: 1 करोड़ 21 लाख रुपये.

5. नरंगा से फुलहटा: 72 लाख रुपये

8. भवानीपुर से बेला खाप: 1 करोड़ 60 लाख रुपये.

10. लक्ष्मीपुर से कुनैया: 1 करोड़ 50 लाख रुपये.

12. P.M.G.S.Y रोड से महुआई (महुआवा): 2 करोड़ 36 लाख रुपये.

14. परवाहा P.W.D रोड से नोनाही-भवानीपुर: 3 करोड़ 20 लाख रुपये.

1. नरकटिया से नेपाल बॉर्डर – 79 लाख

3. कहचरीपुर से मयुरवा – 74 लाख

4. जयनगर से हरिजन टोला- 1 करोड़ 35 लाख

5. मुशहरनियां से धुनियावां टोल -1 करोड़ 47 लाख

6. अररिया से विशनपुर आधार – 1 करोड 82 लाख

7. अररिया से इन्दरवा (2), 3 करोड़ 10 लाख

–परिहार व सोनबरसा के इन पुलों की निर्माण से आवागमन होगा सुलभ

2. भीसवा भेड़हिया पथ में मरहा नदी में आरसीसी पुल: 6 करोड़ 82 लाख 940 रुपये का प्रावधान

3. खुशनगरी से अन्हरमण टोला में टंगघीचा नदी में R.C.C. पुल का निर्माण: 7 करोड़ 11 लाख 151 रुपये का प्रावधान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version