सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने लडकी अपहरण मामले में प्राथमिकी आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के चैता भुजटोली निवासी सन्नी देवल मांझी की पत्नी शीला पर देवी उर्फ लीला देवी उर्फ सरस्वती देवी व उसका भाई अरबल जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के केमदार चक वार्ड नंबर 4 निवासी विष्णु धारी मांझी का पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोट बाजार से एक लड़की की अपहरण को लेकर पिता के द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसमें भाई-बहन सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. सूचना मिली कि दोनों आरोपी कोट बाजार में ही रह रहे है. तत्काल पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट कर दो भाई को जख्मी किया रीगा. थाना क्षेत्र के इमली बाजार चौक निवासी स्व जुगल किशोर साह के पुत्र अनीश कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि मैं घर पर था. उसी समय साजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रीना देवी, चिंता देवी सभी श्रीरामपुर टोला रीगा निवासी अपने हाथ में लाठी, डंडा लेकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जख्मी होकर गिरने के बाद जेब से 17 हजार रुपए निकाल लिया. इसी बीच मेरा चचेरा भाई अरुण कुमार राशन का सामान खरीदने बाजार जा रहा था. आरोपितों ने उसे भी मारपीअ कर गर्दन से सोने का चेन छीन लिया. दोनों भाई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें