चोरी की घटनाओं के विरोध में व्यवसायियों व ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध व चोरी घटनाओं से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायिकों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में स्थानीय नीमबाड़ी बाजार स्थित सभा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:52 PM
an image

चोरौत. दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध व चोरी घटनाओं से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायिकों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में स्थानीय नीमबाड़ी बाजार स्थित सभा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे ने की. जिला पार्षद सह जन सुराज पार्टी के मुजफ्फरपुर प्रभारी नवल-किशोर राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, महेश झा, नरेश पासवान, समाजसेवी नथुनी पूर्वे, रासबिहारी राउत व संदीप राउत समेत अन्य ने कहा कि बैद्यनाथ ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस अबतक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी व समान बरामदगी नहीं कर सकी है. इससे पूर्व महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की घटना में भी अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही सामान बरामद हुआ है. पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायिक वर्ग डरे और सहमें हुए हैं. वक्ताओं ने चौक-चौराहे पर पर्याप्त रौशनी व सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा लाउडस्पीकर व पटाखे पर प्रतिबंध समेत मुहल्लों में चौकीदार की तैनाती करने समेत अन्य मांग की. बीडीओ अनित कुमार, सीओ रमेश कुमार व थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने दो-तीन दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया. बीडीओ ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए 25 से बाजार व दुकान बंद की घोषणा को वापस लेने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version