बैंक के कर्मी या पदाधिकारी रिश्वत मांगे तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल : डीएम

डीएम रिची पांडेय ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:20 PM
an image

डुमरा. जिला बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करें. उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में बैंकों को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया व सभी लंबित आवेदनों को यथा शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. पीएमजीईपी लोन की समीक्षा के क्रम में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि लें, ताकि इस योजना के तहत जिले की युवाओं को स्वरोजगार मिल सके. बैंकवार समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें.

डीएम ने कहा कि किसी भी बैंक के कर्मी या पदाधिकारी के द्वारा यदि रिश्वत मांगा जाता है तो हेल्पलाइन नंबर 06226-250439 या डीएम के सरकारी मोबाइल नंबर पर सूचना देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता से प्राप्त शिकायतों के निवारण की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे एवं संबंधित पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version