डुमरा. जिला बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करें. उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में बैंकों को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया व सभी लंबित आवेदनों को यथा शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. पीएमजीईपी लोन की समीक्षा के क्रम में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि लें, ताकि इस योजना के तहत जिले की युवाओं को स्वरोजगार मिल सके. बैंकवार समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें.
संबंधित खबर
और खबरें