शिवहर: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा 15 अप्रैल से 19 मई तक जन संवाद कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उक्त जानकारी नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने दी है. उन्होंने नगर वासियों से कहा कि जनवरी माह में नगर परिषद द्वारा सभी 26 वार्डों में जन संवाद के तहत शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर निदान करने की कार्रवाई की जा रही है. उसी तरह नगर परिषद क्षेत्र के सभी 26 वार्डों में निर्धारित तिथि के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित की जाएगी.जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याएं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं से अवगत होकर निदान किया जाएगा.जिसको लेकर नगर सभापति ने उक्त शिविर में लोगों को शामिल होकर अपनी विभिन्न समस्याओं को रखने के लिए अपील किया है.
संबंधित खबर
और खबरें