25 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों का प्रस्वीकृति रद्द करने के साथ हीं लगाया जाएगा अर्थदंड

प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के नामांकन की प्रक्रिया 25 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाना हैं.

By VINAY PANDEY | March 19, 2025 9:54 PM
feature

डुमरा. प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के नामांकन की प्रक्रिया 25 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाना हैं. निर्धारित अवधि में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई भी तय है. ऐसे स्कूलों का प्रस्वीकृति रद्द करते हुए अर्थदंड भी लगाया जा सकता है. शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की संख्या 747 है. पोर्टल के माध्यम से नामांकन को लेकर 969 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमे बीईओ के स्तर से 934 आवेदनों को स्वीकृत तो 35 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया हैं. — 309 चयनित बच्चों का नामांकन अभी लंबित शिक्षा विभाग के अनुसार आरटीई के तहत जिले के 747 प्राइवेट स्कूलों में नामांकन के लिए चयनित 899 बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिया गया, जिसमे स्कूल के स्तर से 574 बच्चों का नामांकन कर लिया गया. 309 बच्चों का नामांकन अबतक लंबित हैं. विभाग ने इन बच्चों का नामांकन 25 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया हैं. बताते चले कि आरटीई के तहत नामांकन के लिए गत 25 जनवरी तक छात्रों का पंजीकरण किया गया था. जिन्हें 28 फरवरी तक 25 फीसदी चयनित छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाना था. — ज्ञानदीप पोर्टल से हो रहा ऑनलाइन मॉनिटरिंग बताया गया है आरटीई के तहत नामांकन की सभी प्रक्रिया का ऑनलाइन मॉनिटरिंग ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैं. इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने सभी बीईओ व प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को पत्र भेजकर नामांकन से संबंधित कार्रवाई ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है. — क्या कहते है अधिकारी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन किया जाना है. 574 बच्चों का नामांकन हो गया हैं. स्कूल के स्तर से 309 बच्चों का नामांकन लंबित हैं. इसके लिए सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि 25 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करे. –सुभाष कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान बॉक्स में – 16 प्राइवेट स्कूलों का यू-डायस कोड बंद डुमरा. स्कूलों में फर्जी व दोहरा नामांकन रोकने के लिए नामांकित सभी बच्चों का यू-डायस पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं करने वाले 16 प्राइवेट स्कूलों का यू-डायस कोड बंद कर दिया गया हैं, जिसमे डुमरा के चार, रीगा व रुन्नीसैदपुर के तीन-तीन एवं बैरगनिया, बाजपट्टी, मेजरगंज, नानपुर, परिहार व पुपरी के एक-एक स्कूल शामिल हैं. शिक्षा परियोजना कार्यालय के अनुसार उक्त स्कूलों के संचालकों को प्रविष्टि से संबंधित कई स्मार पत्र देने के बावजूद पोर्टल पर प्रविष्टि प्रारंभ नहीं कराया गया. इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ ने संबंधित बीईओ को निर्देश दिया हैं कि ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर प्रतिवेदित करे कि किस परिस्थिति में स्कूल द्वारा यू-डायस पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि नहीं की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version