परिहार. थाना क्षेत्र के जगदर व महुआवा रोड में मोड़ के समीप बदमाशों ने एक युवक से पिस्टल के बल 22 हजार कैश, सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित आशुतोष कुमार कुमार थाना क्षेत्र के रामपुर महुआइन गांव निवासी जय किशोर राय का पुत्र है. पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि वह निजी कार्य से सीतामढ़ी से घर लौट रहा था. रात्रि करीब एक बजे जैसे ही वो वह अपनी गाड़ी से जगदर व महुवाआ मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से ओवरटेक कर सोनबरसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी गंजाधर साह का पुत्र विजय कुमार, लोहखर हरिबेला निवासी धर्म लाल कापर का पुत्र विपिन कुमार व शिव साह का पुत्र राजीव कुमार ने घटना को अंजाम दिया. प्राथमिकी के अनुसार, उक्त सभी लोग पिस्टल के नोक पर लूटपाट व हत्या करने कर नीयत से रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया. जख्मी होने पर बेहोश होकर गीर जाने के बाद उक्त सभी अपराधी फरार हो गया. थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें