सीतामढ़ी. नगर के चकमहिला स्थित बिहार पेंशनर भवन में गुरुवार को जिला पेंशनर समाज का मासिक गोष्ठी सभापति राम इकबाल साह की अध्यक्षता में हुआ. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो आनंद किशोर सिंह आमंत्रित किये गये थे. मंच का संचालन सचिव राम सुरेश तिवारी ने किया. गोष्ठी में केंद्र सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों को दिये गये महंगाई भत्ता एवं भविष्य में आने वाले पे कमीशन के लाभ से वंचित रखने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा भविष्य में पूरे देश में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. वहीं, सेवानिवृत्त नियोजित शिक्षकों को को भी बिहार पेंशन समाज पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना से सदस्यता ग्रहण कराने को लेकर निर्देश की मांग की गयी. पेंशन की राशि से काॅम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष तक करने के बजाय 10 वर्ष 11 माह करने के लिये पटना उच्च न्यायालय में जल्द रीड दायर करने का प्रस्ताव पारित किया गया. नये पेंशन भवन के रंग रोगन एवं सौंदर्यिकरण में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की गयी. मासिक बैठक में चूल्हाई प्रसाद, जय नारायण राय, नंदकिशोर मंडल, शिवनाथ प्रसाद, नवल किशोर यादव, बिंदेश्वर प्रसाद, सहदेव महतो, रामचंद्र प्रसाद यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, रामवीर महतो, रामविलास महतो व रामकृपाल सिंह समेत अन्य शामिल थे. अंत में पेंशनर राम नंदन चौधरी एवं महेश्वर भगत के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें