सीतामढ़ी. जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के अभिनंदन समारोह से पूर्व संध्या पर एनडीए नेताओं की एक बैठक कार्यक्रम स्थल द्वारिका पैलेस में जदयू के राज्य परिषद प्रतिनिधि विमल शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें अभिनंदन समारोह को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई. सभी को अलग-अलग की जवाबदेही सौंपी गई है. समीक्षा के क्रम में तैयारी पर एनडीए नेताओं ने संतोष प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि श्री ठाकुर का अभिनंदन ऐतिहासिक होगा. जिले के चप्पे-चप्पे से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्ति किए गये है. श्री शुक्ला ने कहा कि, अमेरिका में बिहार दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सांसद ने सीतामढ़ी हीं नही, बल्कि पूरे बिहार का गौरव बढ़ाया है. इस कारण समारोह में सांसद श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया जायेगा. इस अवसर पर आने वाले एनडीए नेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा. मौके पर एनडीए नेता सुबोध कुमार सिंह, देवेंद्र साह, ध्रुव सर्राफ, अरूण कुमार गोप, अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु, अरूण झा, प्रिंस तिवारी, दिलीप पासवान, सुजीत झा, उदय कुशवाहा, कामिनी पटेल व आदित्य मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें