sitamarhi news: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न

नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:34 PM
feature

पुपरी. नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. नगर के व्रतियों ने बुढ़नद नदी के तट, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब, झझिहट ब्रह्मस्थान तालाब, छठिहारी तालाब भूलन चौक के अलावा विभिन्न गांवों के तालाब, पोखरा, नदी व अपने दरवाजे पर कृत्रिम तालाब बना कर शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को व्रतियों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ सुख समृद्धि की कामना से संगीतमय व भक्तिमय माहौल में अर्घ्य दिया. स्वच्छता की दृष्टिकोण से व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों ने छठ घाटों से लेकर सड़कों की साफ – सफाई किये व मजदूर रखकर करवाये. विधि व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ गश्ती करते नजर आए. समाजसेवी गुलाब ठाकुर, दिनेश्वर मिश्र, प्रभात कुमार मिश्र, अजय कुमार ठाकुर, अशोक कुमार चौधरी, अरविंद चौबे, प्रभात कुमार चंदन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने छठ घाटों का भ्रमण कर व्रतियों समेत आम लोगों को छठ व्रत की शुभकामनाएं दीं.

सुरसंड. नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नगर के ऐतिहासिक बूढ़ा पोखर, काला मंदिर के समीप हथसार पोखर, बाबा गरीबनाथ प्रांगण स्थित पोखर, हरबोल दास कुटी पोखर व प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित नवका पोखर के अलावा प्रखंड के दर्जनों गांव स्थित तालाबों व नदियों में छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version