हनुमान नगर में पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

भिट्ठा थानांतर्गत श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर गांव स्थित पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत में हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 3, 2025 8:18 PM
an image

सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर गांव स्थित पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत में हो गयी. मृतक अयांश कुमार (तीन वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के बबुरवन गांव निवासी उमेश राय का पुत्र था. जबकि उसके साथ स्नान करने गया स्थानीय निवासी रामबाबू राय के पुत्र अंकुश कुमार (चार वर्ष) को लोगों ने बचा लिया. मृत बच्चा हनुमान नगर वार्ड संख्या सात निवासी अपने मामा मायाशंकर राय के घर पर कुछ माह से रह रहा था. मंगलवार को उक्त दोनों बच्चा पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने लगा. दोनों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने अंकुश को पानी से बाहर निकाल लिया. जबकि गहरे पानी में चले जाने से अयांश की मौत हो गयी. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही सीएचसी में पहुंचे परिजन के बीच चीख-पुकार मच गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार व सुरसंड थाना के प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. पर, परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव ने बताया कि मृत बच्चा के माता-पिता परदेस में मजदूरी करने गये हुए हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. इस घटना से मृतक के ननिहाल हनुमाननगर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हाइवा की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर पुपरी. पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में मंगलवार को चंदौना कॉलेज के समीप हाइवा के ठोकर से एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी नानपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी मो अबरार के पुत्र हामिद रेजा को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version