सोरम नदी में डूबने से बालक की मौत

प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र के धुमहा गांव के बालक की शुक्रवार को सोरम नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 20, 2025 7:39 PM
सोरम नदी में डूबने से बालक की मौत

बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र के धुमहा गांव के बालक की शुक्रवार को सोरम नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान बखरी पंचायत के धुमहा गांव निवासी नसीर शेख के करीब नौ वर्षीय पुत्र दिलकश राजा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दिलकश अपने अन्य दोस्तों के साथ खरबनी व कोदवारा गांव के बीच से गुजरने वाली सोरम नदी में बाढ़ का पानी देखने गया था. नदी में नहाने के लिये उतर गया और गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया. अन्य बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. बाद में शव को बाहर निकाला गया. इलाज के लिये सीतामढ़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सीओ अमरदीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version