Sitamarhi News : स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हुए बच्चे

Sitamarhi News : प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त इलाका है. प्रखंड क्षेत्र में विकास के इस युग में भी पुल-पुलियों का अभाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:57 AM
feature

Sitamarhi News : सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त इलाका है. प्रखंड क्षेत्र में विकास के इस युग में भी पुल-पुलियों का अभाव है. यही कारण है कि प्रखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां की आबादी को जान जोखिम में डालकर नदी-नहरों को पार कर स्कूल, बाजार व गांव से बाहर निकलना पड़ रहा है.

पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत अंतर्गत बसतपुर समेत आसपास के कई गांवों का भी यही हाल है. यहां के बच्चों को स्कूल जाने व आमजन को बाजार व अन्य कार्यों से गांव से बाहर निकलने के लिए जान को जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता है. नदी पर आरसीसी पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था.

यातायात बाधित नहीं हो, इसको लेकर डायवर्सन बनाया गया था, लेकिन नदी में बाढ़ का पानी आने से डायवर्सन टूट गया. बाद में टूटे हुए डायवर्सन पर ही बांस का लचका बनाया गया. बाढ़ का पानी उसे भी बहाकर ले गया. फिर से बांस का लचका बनाया गया, वह भी ध्वस्त हो गया.

Sitamarhi News : दो दर्जन गांवों की करीब 20 हजार आबादी प्रभावित

पिछले करीब 25 दिनों से बसतपुर व आसपास के गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है. इससे अभिभावकों, खासकर बच्चों की मां काफी चिंतित रहतीं हैं. वहीं, आम ग्रामीणों को भी अपने काम-काज निबटाने के लिए नदी को पार कर आवागमन करना पड़ रहा है. यह ग्रामीणों की मजबूरी है.

लचका नहीं रहने के कारण करीब दो दर्जन गांवों की करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित है. स्थानीय राकेश कुमार व अमित कुमार समेत अन्य ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को करीब 10 किमी की अधिक दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय व बाजार आना-जाना पड़ रहा है.

Sitamarhi News in Hindi : click here

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version