शर्मनाक : मेजरगंज में किराना दुकान से चॉकलेट चोरी के आरोप में पांच मासूम बच्चों को नग्न कर बाजार में घुमाया

मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार में गुरुवार की दोपहर किराना दुकान से चॉकलेट चोरी करने के आरोप में पांच मासूम को नग्न अवस्था में बाजार में घूमाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

By VINAY PANDEY | June 5, 2025 8:31 PM
an image

सीतामढ़ी/मेजरगंज. मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार में गुरुवार की दोपहर किराना दुकान से चॉकलेट चोरी करने के आरोप में पांच मासूम को नग्न अवस्था में बाजार में घूमाने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यालय पंचायत के मलाही गांव निवासी सह किराना व्यवसायी नागेश्वर शर्मा के झंडा चौक स्थित किराना दुकान में बुधवार की रात कुछ स्नेकर्स व चॉकलेट चोरी हो गयी थी, जिस पर आक्रोशित दुकानदार ने गांव के ही पांच छोटे-छोटे बच्चे सभी का उम्र तकरीबन 4 से 7 साल के बीच का बताया जा रहा है. अपने सहयोगियों के साथ पकड़ लिया तथा उसे उसके शरीर से पूरे कपड़े हटाकर, चेहरा पर चूना का टीका लगाकर व चप्पल का माला पहनाकर बाजार में घुमाया गया. इस घटना की वीडियो वायरल होते ही सकते में आ गयी. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बताया कि दुकानदार द्वारा चोरी को लेकर पूर्व में अथवा आज कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. थाना पुलिस ने दुकानदार नागेश्वर शर्मा, पुत्र प्रकाश शर्मा एवं वीडियो बनाने वाला युवक कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर दुकानदार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है, दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version