ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि…
चिराग पासवान ने आगे कहा, “इससे माता सीता के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलेगा. बिहार में इससे ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी और अपना प्रदेश विश्व पटल पर स्थापित होगा. पुनौरा धाम का विकास और अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक कॉरिडोर का निर्माण मेरी पार्टी के संकल्प पत्र ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का अहम हिस्सा रहा है. ऐसे में इस दूरदर्शी सोच के लिए मैं समस्त बिहारियों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं.”
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पुनौरा धाम को सड़क और रेल मार्ग से जोड़ने का आग्रह किया था. अगले कुछ दिनों में इस तीर्थ स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू होने वाला है. सीएम नीतीश ने अपने पत्र में लिखा, “सर्वप्रथम में आपको अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पचित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किये गये कार्यों के लिए बधाई देता हूँ. मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि बिहार राज्य के अन्तर्गत सीतामढी जिले में अवस्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है. भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम का भी दृहद धार्मिक महत्य है. बिहार सरकार द्वारा यहीं पर 50 एकड भूमि को अधिग्रहीत कर पुनौरा धाम अन्तर्गत माँ सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौन्दर्याकरण का निर्णय लिया गया है. यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही माँ सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. अनुरोध है कि इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निदेश देने की कृपा की जाय. साथ ही भारत सरकार द्वारा हाल के दिनों में रेलवे सम्पर्कता के संबंध में कई जनोपयोगी कार्य किये गये हैं जिसने वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है. बिहार राज्य को भी इससे लाभ हुआ है जिसके लिए में आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ. अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच बेहतर रेल सम्पर्कता हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. अनुरोध है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को समुचित निदेश देने की कृपा की जाय.
इसे भी पढ़ें: छह महीने पहले हुई थी शादी, इस कारण गोली मार कर दी हत्या, मचा कोहराम
Smart Meter का विरोध करना पड़ा महंगा, बिजली कंपनी ने कर दी बत्ती गुल, ऐसे सुलझा मामला