Bihar News: बिहार में सीतामढ़ी पुलिस ने बुधवार को नगर क्षेत्र के सिंगियाही गांव स्थित एक ग्रिल फैक्ट्री में छापेमारी कर सूडान के नागरिक मो. बराक इशहांग मुरसाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक विदेशी युवक बिना वैध कागजात के गांव में ग्रिल फैक्ट्री में काम कर रहा है. सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.
तीन साल पहले खत्म हुआ था वीजा
जानकारी के मुताबिक, मो. बराक पढ़ाई के सिलसिले में भारत आया था, लेकिन तीन साल पहले उसका वीजा समाप्त हो गया. इसके बावजूद वह देश में अवैध रूप से घूमता रहा. इस बीच वह मधुबनी पहुंचा, जहां उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था. वह सात महीने जेल में रहा, फिर जमानत पर बाहर आया. वर्तमान में मधुबनी कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और वह हर तारीख को कोर्ट में हाजिर होता था.
रोज़ी-रोटी के लिए सिंगियाही में करने लगा था काम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बराक कुछ दिनों से पुपरी के सिंगियाही गांव में एक ग्रिल फैक्ट्री में काम कर रहा था. फैक्ट्री संचालक नंदलाल मुखिया ने बताया कि गांव के ही मो. अकरम के कहने पर उसने उसे काम पर रखा। बराक को काम पर रखे तीन दिन ही हुए थे. उसके बारे में अधिक जानकारी संचालक को भी नहीं थी.
Also Read: बिना ट्रायल ही कल से दौड़ेगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत, जानिए रूट-टाइमिंग और किराया
पुलिस ने किया न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय
पुलिस ने सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बराक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं फैक्ट्री संचालक नंदलाल मुखिया से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विदेशी युवक को काम पर रखने में और कौन-कौन शामिल था.