sitamarhi news: नगर निगम वार्ड नंबर-14 : ”स्वच्छ सीतामढ़ी, सुंदर सीतामढ़ी”, लेकिन, ये स्लोगन लगते हैं बेमानी

शहर के नगर निगम वार्ड संख्या 14 की गंभीर समस्याएं सामने आयीं. यह वार्ड शहर के बीचों बीच स्थित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें व्यस्ततम सड़कें, व्यावसायिक और रिहायशी इलाके शामिल हैं.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:45 PM
an image

सीतामढ़ी. ”प्रभात खबर आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान शहर के नगर निगम वार्ड संख्या 14 की गंभीर समस्याएं सामने आयीं. यह वार्ड शहर के बीचों बीच स्थित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें व्यस्ततम सड़कें, व्यावसायिक और रिहायशी इलाके शामिल हैं. लगभग 12 हजार की आबादी और पांच हजार मतदाताओं वाले इस वार्ड में नगर उद्यान, सदर अस्पताल, नगर निगम कार्यालय, गोयनका कॉलेज और गुदरी बाजार मां अंबे महारानी स्थान, राजेंद्र भवन, ललित आश्रम, श्री लक्ष्मी हाइस्कूल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थित है. इसके अतिरिक्त, रिंग बांध और लक्ष्मणा नदी के किनारे बसे कई मोहल्ले भी इसी वार्ड का हिस्सा है. शहर का महत्वपूर्ण इलाका होने के बावजूद, वार्ड नंबर 14 बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. निवासियों का आरोप है कि नगर निगम और वार्ड पार्षद की लापरवाही के कारण उन्हें आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. मेन रोड, हॉस्पिटल रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिससे यातायात बाधित होता है. नालियों की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव आम बात है, और साफ-सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है. कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट न होने से रात में अंधेरा छाया रहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद वार्ड पार्षद और नगर निगम उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि उनसे नियमित रूप से टैक्स वसूला जाता है, सुविधाओं के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है. निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड पार्षद क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. नगर निगम के उच्च अधिकारी भी क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं, जिससे वे जमीनी हकीकत से अनजान बने रहते हैं.

— मोहल्ले में अंधेरा और ध्वस्त नालों से नागरिक परेशान

— नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय क्षतिग्रस्त

— नगर निगम कार्यालय के नाक के नीचे अतिक्रमण का बोलबाला

— कहते हैं लोग

नहीं सुनते वार्ड के प्रतिनिधि

पारस कुमार सिंह, बाटा गली रोड : नगर निगम लोगों की सुविधा देने के लिए बनाया गया, लेकिन लोग बुनियादी सुविधा से वंचित है. वार्ड के प्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने को तैयार नहीं है. यह मानसिकता विकास कार्य में बाधा डाल रही है.

गुंजन कुमार, रोजा अंसारी मोहल्ला : हमारे यहां नालियां सड़क के लेवल से काफी नीचे है. बारिश में तो कीचड़ और गड्ढों से चलना मुश्किल हो जाता है. कई बार शिकायत की, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी ध्यान ही नहीं देते.

सोनम कुमारी, हॉस्पिटल रोड : पानी की समस्या तो और भी विकराल है. सुबह और शाम सिर्फ थोड़ी देर के लिए पानी आता है, वह भी गंदा. पीने के पानी के लिए हमें दूर-दराज के हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता है.

नीलम कुमारी, हॉस्पिटल रोड : साफ-सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट है. गलियों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. नगर निगम के सफाईकर्मी कभी-कभार ही दिखायी देते हैं.

अफान, छात्र : सड़कों पर अंधेरा छाए रहना तो आम बात हो गयी है. गली में स्ट्रीट लाइट की कमी होने के कारण रात के समय काफी आवागमन में काफी परेशानी जल्दी पड़ती है. घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है.

रमेश ठाकुर, रोजा अंसारी मोहल्ला निवासी : नालियों पर स्लैब नहीं रखा गया है. सफाई नियमित रूप से नहीं होती, जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.

सुनील कुमार व्याहुत, हॉस्पिटल रोड : एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. खराब पड़ी लाइटों को खुद के पैसे से बनवाते हैं. रात में अंधेरा में छाया रहता है, जिससे चोरी और दुर्घटनाओं का डर बना रहता है.

रूपक कुमार सिंह, हॉस्पिटल रोड : होल्डिंग टैक्स तो समय पर लिया जाता है, लेकिन सुविधा शून्य है. कई बार नगर निगम कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करायी, लेकिन हर बार हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

आशुतोष कुमार, हॉस्पिटल रोड : हॉस्पिटल रोड में सड़क पर वाहनों की जहां तहां पार्किंग और अतिक्रमण बरकार है. निगम प्रशासन कई बार अभियान चलाती है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाली चरितार्थ हो रही है.

चिंटू कुमार, रोजा अंसारी मोहल्ला : मोहल्ले में नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं हो रहा है, सड़क पर बिजली के खंभों पर खतरनाक विद्युत प्रवाहित तार का जाल है. स्ट्रीट लाइट की कमी है.

वार्ड नंबर 14 में अब तक लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं. हमारे वार्ड में बुजुर्गों के लिए पार्क रोड पर वृद्धाश्रम, आमजन की सुविधा के लिए राजेंद्र भवन में सार्वजनिक शौचालय और पीली कोठी व इनार, कुशवाहा कुटी में शौचालयों, पार्क के सामने टॉयलेट आदि कई कार्य संपन्न हुए हैं. साफ-सफाई के लिए स्टाफ नियमित रूप से नहीं आते, जिस कारण कभी-कभी असुविधा होती है. हमारे वार्ड में अस्पताल और मेडिकल हब होने के कारण मेडिकल वेस्ट अधिक निकलता है, जिससे गंदगी और अस्वास्थ्यकर माहौल बनने का खतरा रहता है. इस समस्या के समाधान के लिए हम प्रयासरत हैं. पार्क से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक नाला निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए वुडको द्वारा नाला का टेंडर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही, पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी, जिससे रात में भी वार्ड जगमगाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version