Sitamarhi : सुरसंड. बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर द्वारा स्थानीय सरयू हाईस्कूल में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत ड्रिल, पुनीत सागर अभियान के तहत तालाब की साफ सफाई, पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर का भ्रमण, एसएसबी कैंप व इंडो-नेपाल बॉर्डर का अवलोकन किया. फर्स्ट ऑफिसर राकेश कुमार द्वारा व्यक्तित्व के विकास व राष्ट्रीय एकता विषय पर व्याख्यान दिया गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेलकूद का आयोजन किया गया. मौके पर समावेशी पदाधिकारी कर्नल के. चट्टोपाध्याय, कर्नल विक्रम अजीत सिंह, सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार मिश्रा, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर नीलांचली शुक्ला, नीरज कुमार व सीटीओ मोहन कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें