चोरौत. प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव की हुई घोषणा की गई है. निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार अमन ने बताया कि अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तिथि की घोषणा कर दी गई है. चुनाव में विभिन्न पदों को लेकर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशी 11 एवं 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उनके कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्र की संवीक्षा 13 एवं 14 अगस्त को किया जाएगा. निर्विरोध चुनाव संपन्न नहीं होने की स्थिति में 26 अगस्त को प्रखंड कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा. मतदान के तुरंत बाद प्रखंड कार्यालय में मतगणना किया जाएगा. उनकी उपस्थिति में प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी रवि भूषण कुमार को उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें