फोटो 12, सीओ के सामने निर्माण कार्य रोकते ग्रामीण –बार-बार आवेदन देने के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्रवाई –पंचायत सरकार भवन के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे ग्रामीण Sitamarhi : सीतामढ़ी. पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर बैरगनिया सीओ रंजीत कुमार ने एसडीओ सदर संजीव कुमार को पत्र भेज थानाध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद की कार्यप्रणाली की शिकायत की है. पत्र में बताया गया है कि राज मुसाचक में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रस्तावित भूमि को अतिक्रमणकारि्यों से मुक्त कराने तथा सुचारू निर्माण कार्य को लेकर बैरगनियां थानाध्यक्ष से सहयोग को लेकर सदर एसडीओ ने आदेश दियाथा. उन्होंने 28 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक पुलिस लाइन से प्राप्त पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के साथ थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचने को कहा, लेकिन सीओ समेत सशस्त्र पुलिस बल व एसएसबी जवानों के पहुंचने के एक घंटा बाद तक थानाध्यक्ष नहीं पहुंचे. सीओ द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष अतिक्रमणकारियों के सामने ही आदेश की पेचिदगीयां बताने लगे. इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गय. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. इस दौरान थानाध्यक्ष मूकदर्शक बने रहे. इससे आदेशित कार्य का संपादन नहीं हो सका. निर्माण कार्य कराने वाले कनीय अभियंता अनिल कुमार ने भी कार्य में बाधा आने पर थानाध्यक्ष को 16 अप्रैल को आवेदन देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता रहा. अतिक्रमणकारियों पर बीएनएस 126 की धारा के तहत कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष 21 मार्च को आवेदन दिया था, लेकिन उस अमल नहीं हुआ. सीओ ने आवेदन की प्रतिलिपि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता व उप विकास आयुक्त को दी है. हालांकि इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने अपना पक्ष रखने से इंकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें