बसतपुर के युवक ने मुंबई में फंदा लगाकर आत्महत्या की

थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव वार्ड 7 निवासी एक युवक ने मुंबई में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.

By VINAY PANDEY | June 20, 2025 7:33 PM
feature

सोनबरसा. थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव वार्ड 7 निवासी एक युवक ने मुंबई में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान मुनि लाल राय के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार राय के रूप में की गई हैं. अजय दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. छोटा भाई व पिता भी मुंबई रहकर टायल्स लगाने का काम करता है. मालूम हो कि दस दिन पूर्व अजय के पिता घर आए थे. गुरूवार को इसके साथ काम करने वाले सभी मजदूर काम करने चले गए और अजय तबियत का बहाना बनाकर रुम में ही रह गया. दोपहर सभी मजदूर साथ रहने वाले खाना खाने कमरा पर पहुंचे तो देखा वह अंदर से बंद है. हल्ला करने पर कमरा नही खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो अजय के गर्दन में गमछा लपटा हुआ था और शव लटका हुआ था. हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने एकत्रित होने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही माता रीना देवी व पत्नी शिवानी देवी का रो रो कर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद अजय के शव को घर बसतपुर के लिए भेजा गया. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्री हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version