Sitamarhi: सच्चे अर्थों में गुदरी के लाल थे डॉ इंदल सिंह नवीन

डॉ इंदल सिंह नवीन के निधन पर नगर के लोहिया आश्रम में शोकसभा का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | May 16, 2025 10:36 PM
feature

सीतामढ़ी. समाजवादी एवं सामाजिक न्याय तथा जेपी आंदोलन के प्रमुख नेता रहे डॉ इंदल सिंह नवीन के निधन पर नगर के लोहिया आश्रम में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने की. वक्ताओं ने डॉ नवीन के संघर्षपूर्ण व्यक्तित्व एवं राजनीतिक जीवन का स्मरण करते हुए उन्हें गुदड़ी का लाल बताया तथा उनकी उपलब्धियों को समाज के वंचित जन के लिए प्रेरक बताया. गोयनका कॉलेज में डॉ नवीन के सहयोगी प्राध्यापक रहे डॉ गणेश राय ने उनके विद्वत व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कविता के रूप में अपनी श्रद्धांजलि देते हुए, देखो यह लाल गुदड़ी का, किया रौशन सीतामढी को, यह रचना उनकी स्मृति को नमन करते हुए सुनायी. इस मौके पर डॉ रमाशंकर प्रसाद, ईश्वर चंद्र मिश्र, भाई रघुनाथ, सुरेश लोहिया, रमेश कुमार, मंचित पासवान, अरुण गोप, आबिदउर रहमान मुन्ने, राजन गुप्ता, सुरेंद्र पटेल, रितेश कुमार गुड्डु, डॉ शशिरंजन कुमार, रामश्रेष्ठ सिंह, आरजू बाबू, श्री कुमार, नमोनाथ शाही, अशोक निराला, विकास गिरी, रामनरेश साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version