सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर आकांक्षी जिला के रूप में चयनित सीतामढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में
डीएम पाण्डेय ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि आकांक्षी जिला को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की हर माह समीक्षा की जाती है. निर्धारित सूचकों में सुधार को लेकर विभागों द्वारा प्रयास किए जा रहे है। बताया कि स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग के सूचकों में सुधार को शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी को लेकर समय से गर्भवती माताओं का एएनसी निबंधन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में निरन्तर वृद्धि, गर्भावस्था के दौरान पूरक पोषाहार की उपलब्धता, 9-11 माह के बच्चे का टीकाकरण, उन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, बच्चियों व गर्भवती महिलाओं की अनेमिया जांच, आवश्यकतानुसार खान-पान की सलाह और उचित दवा की उपलब्धता आदि की दिशा में निरंतर काम किए जा रहे है.
— जिला को मिला है तीन बार अवार्ड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है