घर से बुला ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव वार्ड 12 निवासी किसान अरविंद कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश की अपराधियों ने शनिवार की रात 9.30 बजे के करीब गोली मार हत्या कर दी.

By VINAY PANDEY | June 8, 2025 7:46 PM
feature

पिपराही (शिवहर) थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव वार्ड 12 निवासी किसान अरविंद कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश की अपराधियों ने शनिवार की रात 9.30 बजे के करीब गोली मार हत्या कर दी. बताया जाता है कि एक साथी उसको घर से बुला कर बागमती नदी के सुरक्षा बांध की ओर ले गया. इसी दौरान बांध पर अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. उसके सिर में तीन गोली मारी गयी थी. घटना स्थल पर उसने दम तोड़ दिया.

उसके पिता ने बताया कि ऋषिकेश रात में सोया था. गांव का ही शिवम कुमार 9.30 बजे घर से बुलाकर बांध की ओर ले गया. पिता को उस पर शक हुआ कि रात के समय बेटे को बुलाकर कहां ले जा रहा है. उसी संदेह में पीछे से टार्च लेकर बांध की ओर बढ़ा, जब तक अपराधी गोली मार चुके थे. वह टॉर्च मारते हुए आगे बढ़े, तो वहां पर शिवम के अलावा गांव के ही दो लोगों राघवेंद्र सिंह एवं केशव सिंह को देखा. पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी में तीनों को आरोपित किया है.

सूचना पर पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता एवं पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है. उसके बड़े भाई नीतीश कुमार सिंह गुजरात में प्राइवेट जॉब में कार्यरत हैं, अंतिम संस्कार के लिए उनकी प्रतीक्षा की जा रही है.

ऋषिकेश कुमार नल जल में ठेकेदारी कर रहा था. इससे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. पुत्र की हत्या से पिता, मां, बहन, भाई का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version