Sitamarhi : दो भाइयों का झगड़ा छुड़ाने आये चचेरे भाई को पीटा, मौत

थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के वार्ड नंबर दो में शनिवार को जमीन को लेकर दो भाई लड़ने लगे.

By DIGVIJAY SINGH | August 2, 2025 10:40 PM
an image

– जमीन को लेकर ज्ञानी सिंह व ननकू सिंह के बीच हो रहा था झगड़ा -चचेरे भाई गोविंद कुमार करने पहुंचे थे बीच बचाव रीगा (सीतामढ़ी) . थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के वार्ड नंबर दो में शनिवार को जमीन को लेकर दो भाई लड़ने लगे. उनके चचेरे भाई गोविंद कुमार सिंह (54) दोनों का झगड़ा छुड़ाने पहुंचे. इस पर एक ने उनकी छाती व पेट पर मुक्का से वार कर दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद उनके परिजनों में चीत्कार मच गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. मामले की जानकारी ली. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ज्ञानी सिंह उर्फ ज्ञानेश्वर सिंह एवं नूतन देवी पति स्व पुरुषोत्तम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है िक रविंद्र कुमार सिंह के तीन पुत्रों ज्ञानी सिंह उर्फ ज्ञानेश्वर सिंह, मनीष सिंह एवं ननकू सिंह का आपस में जमीन का बंटवारा हो चुका है. तीनों भाइयों में मनीष सिंह मुंबई रहकर अपना काम करता है. घर पर दो भाई ज्ञानी सिंह उर्फ ज्ञानेश्वर सिंह एवं ननकू सिंह रहते हैं. सात वर्षों से जमीन को लेकर उनके बीच झगड़ा चल रहा है. ननकू सिंह (40) अविवाहित है. इस कारण उसकी जमीन पर ज्ञानी सिंह की नजर है. बताया गया है कि ननकू सिंह इस संबंध में कई बार थाने में आवेदन दे चुका है. शनिवार को सुबह दोनों में विवाद प्रारंभ हुआ. चचेरे भाई गोविंद सिंह दोनों को समझाने एवं बीच बचाव करने पहुंचे थे. इसी बात पर नाराज ज्ञानी सिंह ने अपने सहयोगियों सहित गोविंद सिंह पर हमला कर दिया. छाती एवं पेट पर इतना जोरदार मुक्का मारा कि गोविंद सिंह की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version