14 सूत्री मांगों को ले जारी माकपा का अनशन चौथे दिन खत्म

अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर विगत गुरूवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप थाना चौक पर अवस्थित यात्री शेड में शुरू आमरण अनशन अधिकारियों से वार्ता के बाद चौथे दिन रविवार को समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:11 PM
feature

रुन्नीसैदपुर. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ( माकपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर विगत गुरूवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप थाना चौक पर अवस्थित यात्री शेड में शुरू आमरण अनशन अधिकारियों से वार्ता के बाद चौथे दिन रविवार को समाप्त हो गया. इससे पूर्व धरनार्थियों के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप में धरना स्थल के समीप एन एच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को जाम कर करीब एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध किया. माकपा के जिला सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. अनशनकारियों से वार्ता के लिये डीसीएलआर अमित राज, बीडीओ सुनील कुमार व सीओ आदर्श गौतम शामिल थे. वार्ता में माकपा के जिला सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव व राज्य सचिव ललन चौधरी समेत अन्य शामिल थे. रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के खाता संख्या- 1563, खेसरा संख्या – 8767 पर बसे 316 परिवारों को जमीन का पर्चा दिये जाने, सैदपुर घाट, भनसपट्टी, गंगवारा, भादा टोला व भादाडीह के भूमिहीन परिवारों को बसेरा अभियान के तहत पर्चा दिये जाने की मांग पर डीसीएलआर ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त जमीन पर बसे परिवारों का सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद पोर्टल खुलने पर पोर्टल पर वास्तविक विवरण चढ़ाये जाने के बाद नियमानुसार पर्चा का वितरण किया जायेगा. वार्ता के बाद डीसीएलआर के द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया गया. माकापा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने बताया कि अनशनकारियों की सभी मांगों को वार्ता में मान ली गयी है. यदि मांगें निश्चित समय के अंदर पूरी नहीं हुई, तो फिर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन में माकपा के अंचल सचिव रेणु देवी, सहायक अंचल सचिव रामजीवन महतो, हरि मंडल, शुभनारायण साह, मदन राय, लक्ष्मण पासवान, मौजे पासवान, योगेंद्र महतो, राधिया देवी, जमीला खातून, सुनीता देवी, बालम राम, बिंदा, मालती देवी, सीता देवी, राम नरेश पासवान, लक्ष्मण मंडल, राम प्रसाद राम, अनीता देवी, गया महतो, जनारसी देवी, महेश्वर बैठा, शांति देवी, गिरिजा देवी, शीला देवी व सुनीता देवी समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version